Beed Sarpanch Murder : महाराष्ट्र के बीड के एक गांव में कई लोगों ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को ‘जल समाधि’ आंदोलन किया। यह आंदोलन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड की ओर से पुणो में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किए जाने के एक दिन बाद हो रहा है। कराड सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित है। उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अपराध जांच विभाग (सीआईडी) हत्या और जबरन वसूली के मामलों की जांच कर रहा है। बीड जिले के केज तहसील के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण करने के बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
अब तक हत्या के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने अब तक हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं। कराड और एक अन्य व्यक्ति को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को कई ग्रामीणों ने हत्या मामले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जल समाधि आंदोलन किया और वे मसाजोग स्थित एक झील में कमर तक गहरे पानी में खड़े हुए। प्रदर्शनकारियों में से एक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संतोष देशमुख को न्याय मिलना चाहिए। हत्या के 23 दिन बाद भी मामले के तीन आरोपी फरार हैं।’’ अधिकारियों के अनुसार छह आरोपियों में से पुलिस ने अब तक प्रतीक घुले, जयराम चाटे और महेश केदार को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य-सुदर्शन घुले, सुधीर सांगले और कृष्णा अंधाले फरार हैं।