नई दिल्ली : संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है. सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने चंद्रयान 3 की ऐतिहासिक उपलब्धि को याद करते हुए कहा कि शिव शक्ति बिंदु प्रेरणा का नया केंद्र बन गया है. शिव शक्ति प्वाइंट वह प्वाइंट है जहां लैंडर विक्रम ने चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग की थी. उन्होंने यह भी कहा कि यह भारत के दरवाजे पर कई अवसर और संभावनाएं लेकर आया है। उन्होंने भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित सफल जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में भी बात की। शिखर सम्मेलन की उपलब्धियों में से एक बताते हुए उन्होंने कहा, “भारत को हमेशा गर्व रहेगा कि हम जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ग्लोबल साउथ की आवाज बने और अफ्रीकी संघ जी20 का स्थायी सदस्य बन गया।”
संसद के विशेष सत्र के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सत्र की अवधि कम है लेकिन बड़ी होगी. उन्होंने सांसदों से आग्रह किया कि वे अपना अधिकतम समय सत्र के लिए समर्पित करें। उन्होंने कहा, ”इस सत्र की एक खासियत ये है कि 75 साल की यात्रा एक नई मंजिल से शुरू हो रही है…अब नई जगह से यात्रा को आगे बढ़ाते हुए…हमें 2047 तक देश को विकसित देश बनाना है” .इसके लिए आने वाले समय के सभी फैसले नए संसद भवन में लिए जाएंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर कार्यवाही नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगी।