Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बंगला फिल्मकार अरिंदम सिल पर यौन उत्पीड़न के आरोप, निर्देशकों के संगठन ने किया निलंबित

कोलकाता: बंगला फिल्मकार अरिंदम सिल पर एक अभिनेत्री की ओर से यौन कदाचार का आरोप लगाए जाने के बाद ‘डायरैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (डीएईआई)’ ने उन्हें निलंबित कर दिया। डीएईआई द्वारा शनिवार देर रात भेजे गए पत्र में कहा गया कि निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। सिल बंगाली फिल्म उद्योग (टॉलीवुड) के पहले बड़े नाम हैं, जिनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कार्रवाई की गई है। यौन उत्पीड़न के आरोपों ने दक्षिणी राज्यों के फिल्म उद्योगों को हिलाकर रख दिया है। डीएईआई के अध्यक्ष सुब्रत सेन और सचिव सुदेशना रॉय द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है, आपके खिलाफ लगाए गए कुछ आरोपों और हमारे पास मौजूद प्रथम दृष्टया मौजूद सबूतों के मद्देनजर डीएईआई ने आपको अनिश्चितकाल के लिए या आपके खिलाफ आरोपों के गलत साबित होने तक आपको निलंबित करने का निर्णय लिया है।

अभिनेत्री के पश्चिम बंगाल महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद डीएईआई ने इस मामले पर विचार किया। आयोग ने इन आरोपों पर उनसे जवाब मांगा था, जिस पर सिल ने माफी मांगी। जिसे र्दुव्‍यवहार माना जा रहा है, वह अनजाने में हुआ : सिल : सिल ने पत्रकारों से कहा कि जिसे र्दुव्‍यवहार माना जा रहा है, वह अनजाने में हुआ था। उन्होंने कहा कि जिस घटना का उल्लेख किया जा रहा है, वह हाल ही में हुई, जब वह एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री को एक दृश्य समझा रहे थे। उन्होंने दावा किया, उस समय किसी ने मेरे कृत्य या आचरण पर आपत्ति नहीं जताई। सिल ने दावा किया कि फिल्म में काम करने वाले और घटना के समय मौजूद सभी लोग इस बात की गवाही देंगे कि यह अनजाने में हुआ था।

Exit mobile version