राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख दौरे पर हैं। कुछ दिनों पहले राहुल ने वहां मोटरसाइकिल रैली निकली थी। जिसपर लोगो का काफी उत्साह देखने को मिला। हाल ही राहुल ने एक ट्वीट शेयर किया है उन्होंने लिखा कि ‘भारत जोड़ो’ हर भारतीय के दिल और दिमाग में गहराई से बसा हुआ है।लेह की सड़कों पर गूंजता ‘भारत माता की जय’ का घोष इस एकता का एक मजबूत उदाहरण है। स्नेह और सौहार्द से भरी इस आवाज को कोई ताकत दबा नहीं सकती। इसके ने एक तस्वीरें भी सांझा की है।