Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BharatPe के पूर्व Co-Founder अश्नीर ग्रोवर ने भरी कोर्ट में मांगी माफी, 2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा…जानें मामला

नेशनल डेस्क: भारत पे (BharatPe) के पूर्व प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। माफी मांगने के बाद भी कोर्ट अश्नीर ग्रोवर पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बता दें कि अश्नीर ग्रोवर ने भारतपे के हालिया सीरीज ई फंडिंग राउंड में शामिल इक्विटी आवंटन और माध्यमिक घटकों के बारे में सोशल मीडिया पर विवरण साझा किया था।

 

जिसको लेकर भारत पे की मूल कंपनी रेजिलिएंट इनोवेशन ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक नया मामला दायर करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और कंपनी से संबंधित ‘गोपनीय जानकारी’ होने का दावा करने वाले के खुलासे को रोकने के लिए निषेधाज्ञा की मांग की थी। भारत पे के वकील ने 24 नवंबर को अदालत में तर्क दिया कि ग्रोवर के कार्यों ने उनके रोजगार समझौते में उल्लिखित दायित्वों का उल्लंघन किया है, यह दावा करते हुए कि उन्होंने कंपनी के बारे में गोपनीय जानकारी का खुलासा किया है।

 

इससे पहले भी हाईकोर्ट ने अश्नीर ग्रोवर को चेतावनी थी लेकिन उन्होंने दोबारा से भारत पे के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट किया। इस पर हाईकोर्ट ने उनको फटकार भी लगाई। बार और बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने कहा कि वह अश्नीर ग्रोवर के आचरण से स्तब्ध है और उसके आदेशों का उल्लंघन करने के लिए 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है। साथ ही अश्नीर ग्रोवर ने भरी कोर्ट में माफी भी मांगी।

Exit mobile version