Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Khargone में हुआ बड़ा हादसा, Bus नदी में गिरी, 15 लाेगाें की हुई मौत

खरगोनः मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में आज सुबह एक यात्री बस के पुलिया से नीचे गिरने से लगभग 15 यात्रियों की मौत हो गई। उन थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में 3 बच्चों की भी मौत हुई है। वहीं लगभग 2 दर्जन लोग घायल हैं। खरगोन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि इंदौर जा रही बस सुबह लगभग सवा नौ बजे जिला मुख्यालय से करीब 34 किलोमीटर दूर डोंगरगांव के समीप बोराड़ नदी की पुलिया की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। नदी में पानी नहीं था। हादसे में 3 बच्चों और 6 महिलाओं समेत 15 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 24 अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल बस चालक का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ऐसा प्रतीत होता है कि उसे नींद का झोंका आ गया था। ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही पलटी हुई बस को अपने संसाधनों से खड़ा कर दिया और कई घायल यात्रियों को बचाया। उन्होंने बताया कि नागरिकों ने अपने-अपने वाहनों से उन्हें अस्पताल भी पहुंचाया। जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और पुलिस अधीक्षक डीएस यादव समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

Exit mobile version