नई दिल्ली (अमन): आम आदमीं पार्टी की मंत्री व नेता आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए कहा कि शराब घोटाले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आतिशी ने कहा कि कल शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को जमानत दे दी है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा खुलासा है कि जो ईडी 100 करोड़ रुपये के घोटाले की बात कर रही थी उस एजेंसी को जाँच में कुछ हासिल नहीं हुआ और मामला 100 करोड़ से 30 करोड़ पर आ गया।
आतिशी ने कहा कि यह आरोप केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया था कि आम आदमीं पार्टी ने सारा पैसा गोवा चुनाव में लगा दिया लेकिन ईडी ने कोर्ट में जो पेश किया है उसमें केवल 19 लाख रुपये में चुनाव में लगे होते की बात पेश की गई है। आतिशी ने कहा कि इससे यह साफ़ होता है कि ईडी और सीबीआई केंद्र के दबाव में काम कर रही है और बेवजह आप नेताओं को फँसाया जा रहा है। आतिशी ने कहा कि अब हम अगली सुनवाई पर इन्हीं साक्ष्यों के कोर्ट के सामने रखेंगे।
आतिशी ने बताया कि लगातार आम आदमी पार्टी को बदनाम किया जा रहा है कई सौ लोग केंद्र के इशारे पर दिल्ली और गोवा में इस जाँच में लगे हुए हैं और फिर भी उनके हाथ ख़ाली हैं क्योंकि आम आदमीं पार्टी एक ईमानदार पार्टी है और हमने कोई भी घोटाला नहीं किया है यह बेवजह बीजेपी आम आदमी पार्टी को बदनाम कर रही है। कल जो कोर्ट द्वारा दो लोगों को ज़मानत दी गई है उससे यह साफ़ हो जाता है कि सीबीआई और ईडी कितने भी झुठे केस में फँसाने का प्रयास कर से लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता को नहीं फंसा पाएगी।
आतिशी ने कहा कि बीजेपी को सबके सामने आम आदमी पार्टी से माफ़ी माँगनी चाहिए जो बार बार यह कह रही थी की 100 करोड़ रुपये का घोटाला है जबकि ईडी अब कोर्ट मे 30 करोड़ की बात कर रही है और गोवा चुनाव में केवल 19 लाख रुपये के खर्च का ही सच दे पाई है। आतिशी ने कहा कि ईडी और सीबीआई की चार्जशीट पीएम कार्यालय में बैठकर बनाई जाती है और खुद एजेंसी के अफ़सर भी कह चुके हैं कि हम दबाव में काम करते है।