Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूकी, बिजली के तार की चपेट में आया केंद्रीय गृह मंत्री का चुनावी रथ…बाल-बाल बचे

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राजस्थान के नागौर में एक रथ में यात्रा कर रहे थे, उसका ऊपरी हिस्सा बिजली के तार की चपेट में आ गया। घटना में शाह बाल-बाल बच गए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि घटना की जांच करायी जाएगी।

 

यह घटना तब हुई जब शाह का काफिला बिदियाद गांव से परबतसर की ओर जा रहा था। काफिला एक गली से गुजर रहा था जिसके दोनों तरफ दुकानें और घर थे, तभी रथ का ऊपरी हिस्सा तार की चपेट में आ गया जिसके बाद स्पार्किंग हुई। रथ गुजरने के बाद तार टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे रथ के पीछे की अन्य गाड़ियां तुरंत रुक गईं और बिजली काट दी गई। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

 

घटना के बाद शाह को दूसरे वाहन में परबतसर ले जाया गया जहां उन्होंने रैली को संबोधित किया। शाह ने 25 नवंबर के होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में कुचामन, मकराना और नागौर के परबतसर में तीन रैलियों को संबोधित किया। जयपुर में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए जाएंगे।

Exit mobile version