Mata Vaishno Devi के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, मात्र 6 से 8 मिनट में कर सकेंगे दर्शन, देखें Live

जम्मू। माता वैष्णो देवी के भक्तों से जुड़ी बेहद अच्छी खबर सामने आई है। मां के भक्तों को केवल 6 से 8 मिनट में दर्शन हो पाएंगे। कटड़ा से केबल कार की सुविधा आगामी वर्ष 2027 में मिलने की संभावना है। श्राइन बोर्ड ने आगामी तीन वर्ष का लक्ष्य रखा है। केबल कार में बैठकर.

जम्मू। माता वैष्णो देवी के भक्तों से जुड़ी बेहद अच्छी खबर सामने आई है। मां के भक्तों को केवल 6 से 8 मिनट में दर्शन हो पाएंगे। कटड़ा से केबल कार की सुविधा आगामी वर्ष 2027 में मिलने की संभावना है। श्राइन बोर्ड ने आगामी तीन वर्ष का लक्ष्य रखा है। केबल कार में बैठकर श्रद्धालु कटड़ा से मात्र 6 से 8 मिनट में सांझी छत पहुंच जाएंगे। जिससे श्रद्धालुओं को कठिन चढ़ाई से राहत मिलेगी।

करीब 350 करोड रुपए की इस महत्वपूर्ण परियोजना को लेकर प्रशिक्षण प्रक्रिया लगातार जारी है। जिसके तहत मिट्टी की जांच, टावर लगाने के लिए जमीन को चिन्हित करना, केबल कार में लगने वाली तारों की लेआउट तैयार करना, आदि कार्य शामिल हैं। श्राइन बोर्ड के अनुसार प्रशिक्षण प्रक्रिया जारी वर्ष के नवंबर माह तक पूरी कर ली जाएगी।

इसके उपरांत महत्वपूर्ण केबल कार परियोजना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस महत्वपूर्ण योजना का निर्माण कार्य जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट कंपनी द्वारा किया जा रहा है। केबल कार का प्लेटफार्म कटड़ा में मां वैष्णो देवी के नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार की चेकिंग पोस्ट के पास बनाया जा रहा है।

भक्तों को लिए इन जगहों पर बनेगा बुकिंग काउंटर
भक्तों को लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा टिकट काउंटर कटड़ा के बस अड्डा स्थित निहारिका परिसर में स्थापित किया जाएगा। वहीं, बाण गंगा क्षेत्र में भी टिकट काउंटर बनाने की संभावना है।

- विज्ञापन -

Latest News