Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर, मिल रही यह खास सुविधा…जरूर पढ़ें

नेशनल डेस्क: आप भी अगर माता वैष्णो देवी के दर्शनों को जा रहे हैं तो यह आपकी लिए बेहद जरूरी खबर है। दरअसल श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अटका आरती में शामिल होने का शुल्क कम कर दिया है। बड़े से लेकर बच्चों तक के लिए मां की आरती में शामिल होने के लिए अब कम शुल्क देना होगा।

 

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुताबिक अब दो बड़े और दो बच्चे (10 साल तक) 5100 रुपए में मां की आरती में शामिल हो पाएंगे। इससे पहले प्रति व्यक्ति 2000 रुपए शुल्क था। कम किए गए शुल्क का फायदा ग्रुप को और ऑनलाइन बुकिंग पर ही मिलेगा। माता वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए श्राइन बोर्ड ने यह फैसला लिया है।

 

श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने बताया कि अगर श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग कराते हैं तो शुलिक कम का लाभ मिलेगा जबकि ऑन-द-स्पॉट बुकिंग के लिए, तीर्थयात्रियों को समान शुल्क (प्रति व्यक्ति 2000 रुपए) और भवन में आवास के लिए अलग शुल्क देना होगा। जबकि ऑनलाइन बुकिंग में आवास सुविधाएं 5100 में ही शामिल होंगी।

 

अंशुल गर्ग ने बताया कि अब माता रानी की आरती के समय 400-500 श्रद्धालु एक ही समय में शामिल हो सकेंगे। 5100 रुपए में मां की आरती की सुविधा नवंबर से फरवरी तक ही मिलेगी क्योंकि इस दौरान श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ नहीं होती। बता दें कि अटका आरती सुबह और शाम को पुरानी प्राकृतिक गुफा के पास की जाती है और हर किसी की तमन्ना होती है कि वो इसमें शामिल हो सके और मां की प्राकृतिक गुफा के दर्शन कर सकें।

Exit mobile version