Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bihar : प्रशिक्षण के दौरान सेना का एयरक्राफ्ट खेत में गिरा, गांव में मची अफरातफरी

पटना। बिहार के गया के बोधगया प्रखंड में मंगलवार को सेना का एक माइक्रो एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण के दौरान खेत में गिर गया। खेत में एयर क्राफ्ट को गिरते देख गांव में अफरातफरी की स्थिति बन गई। हालांकि इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं। बताया जाता है कि ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से रूटीन प्रशिक्षण के क्रम में माइक्रो एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी। इसी दौरान पंखे में आई तकनीक खराबी के कारण एयरक्राफ्ट बगदाहा गांव के खेत में जा गिरा।

एयरक्राफ्ट में एक महिला और एक पुरुष पायलट सवार थे और दोनों सुरक्षित हैं। घटना के बाद पायलटों ने इसकी सूचना एकेडमी को दी। एकेडमी के अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं। एयरक्राफ्ट को वापस कैंप ले जाया जा रहा है। बताया जाता है कि एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना हुई। ग्रामीण बताते हैं कि डेढ़ साल पहले भी इसी गांव में ऐसे ही प्रशिक्षण के दौरान एयरक्राफ्ट गिरा था।

Exit mobile version