Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिजनौर वन विभाग की टीम ने एक और तेंदुए को पकड़ा

बिजनौर: यूपी के बिजनौर में वन विभाग अधिकारियों और लोगों ने राहत की सांस ली। एक ओर तेंदुआ आखिरकार बुधवार तड़के पिंजरे में फंस गया। इसने मवेशियों पर भी हमला किया था और क्षेत्र में आतंक फैला कर रखा था। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तेंदुए ने दो दिन पहले हमलाकर एक मवेशी को अपना निवाला बनाया जिससे क्षेत्र में तेंदुए की दहशत फैल गई थी। इसके बाद क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया था। दोबारा अपने शिकार की तलाश में बिजनौर के नजीबाबाद वन प्रभाग के कौड़िया रेंज के गांव कांडरावाली में तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में फंस गया।

पकड़े गए तेंदुए को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और जश्न मनाया। सूचना पर वन अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया। नजीबाबाद वन प्रभाग के डीएफओ आशुतोष पांडेय ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर तेंदुए को अपने साथ ले आई। तेंदुए का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद वन विभाग उत्तर प्रदेश निदेशालय के निर्देश पर जनपद से बाहर किसी वन्य जीव अभ्यारण्य में छोड़ा जाएगा।

बता दें कि बिजनौर जिले में पिछले सात महीनों में कथित तौर पर एक दर्जन से अधिक लोगों को मारने और 50 अन्य को घायल करने वाले दो तेंदुओं को मारने के आदेश जारी किया गया है। इसी के चलते वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने का अभियान चला रखा है। जिसकी निगरानी के लिए लखनऊ और अन्य जिलों के वरिष्ठ वन अधिकारी बिजनौर में डेरा डाले हुए हैं।

Exit mobile version