Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रधानमंत्री Modi और Fumio Kishida के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के बीच आज यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें विभिन्न मुद़दों पर चर्चा की गई। मोदी ने श्री फुमियो के साथ द्विपक्षीय मुलाकात में कहा कि भारत और जापान संपर्क, वाणिज्य तथा अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के इच्छुक हैं। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा , “प्रधानमंत्री किशिदा के साथ सार्थक बातचीत हुई। हमने भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों और भारत की जी20 अध्यक्षता तथा जापान की जी7 अध्यक्षता से संबंधित मुद्दों का जायजा लिया। हम संपर्क, वाणिज्य और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।”

गौरतलब है कि जापान दिल्ली मेट्रो के साथ ही निर्माण, परिवहन तथा बुनियादी ढांचा विकास की परियोजनाएं में भारत का महत्वपूर्ण सहयोगी रहा है। दोनों नेताओं ने कहा , “ हम कनेक्टिविटी को मजबूत करके आपूर्ति श्रृंखला सहित व्यापक क्षेत्रों में सहयोग के दायरे का विस्तार करने के लिए आगे बढने का काम करते रहेंगे। हम पूरे बंगाल की खाड़ी में औद्योगिक मूल्य श्रृंखला के निर्माण पर भी काम करने का इरादा रखते हैं।”

Exit mobile version