Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Lucknow एयरपोर्ट पर विमान से टकराया पक्षी, टला बड़ा हादसा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर रनवे में टेकऑफ करने के दौरान विमान से एक पक्षी टकरा गया। हालांकि पायलट की कुशलता के कारण विमान किसी भी प्रकार के हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गया। जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद पायलट ने बड़ी ही सूझबूझ से विमान में इमरजेंसी ब्रेक लगाया। बताया जा रहा है कि एयर एशिया का ये विमान जैसे ही रनवे से टेकऑफ करने वाला था, उसी समय उसके दूसरे इंजन से पक्षी टकरा गया।

ऐसे में पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका और तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया है। फिलहाल यात्रियों को दूसरे विमान से भोजने का प्रबंध किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे।

 

Exit mobile version