Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर को दी बहस की चुनौती

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर को बहस की चुनौती दी है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिये शशि थरूर से कहा, ‘हम पिछले दो सप्ताह में कई मंचों पर बहस कर रहे हैं। लोगों ने आपको मेरे सवालों के जवाब के लिए संघर्ष करते देखा है। रक्षात्मक मुद्रा में आकर, आपने झूठ फैलाना चुना है, जिससे आपने न सिर्फ मुङो बदनाम किया गया बल्कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों को भी बदनाम किया गया इसलिए आपको अब मेरे इन सवालों का जवाब देना होगा।

1. इन सामाजिक-धार्मिक संगठनों के नेता कौन हैं जिन्होंने कथित तौर पर मुझसे पैसे लिए? आपने उन सम्मानित लोगों की प्रतिष्ठा धूमिल करने का फैसला क्यों किया? 2. अपने 15 साल के राजनीतिक करियर में क्या आप कभी ऐसे ही प्रस्तावों के साथ इन नेताओं के पास गए थे? या उन्होंने आपसे ऐसी गलत मांग की? 3. क्या आप गलत सूचना और सफेद झूठ की इस राजनीति पर रोक लगाने के इच्छुक हैं? मैं इन निराधार आरोपों को तत्काल वापस लेने और इन सम्मानित लोगों से ईमानदारी से माफी की मांग करता हूं। इसके बाद आइए तिरुवनंतपुरम के विकास के लिए रचनात्मक बहस करते हैं।

Exit mobile version