Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘जादूगर बनकर गहलोत को गायब कर देगी राजस्थान की जनता, बनेगी BJP सरकार’…जयपुर में बोले अमित शाह

नेशनल डेस्क: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे जनता बहुत त्रस्त है। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। शाह ने कहा कि राजस्थान की जनता ने परिर्वतन का मूड बना लिया है।

 

कांग्रेस को विदाई देने का लोगों ने मन बना लिया। शाह ने कहा कि भर्तियों में पेपर लीक के मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजस्थान में 15 से अधिक मामले पेपर लीक के आए हैं, ऐसा देश में कहीं नहीं हुआ है इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि इस बार जादूगर बनकर कांग्रेस सरकार को गायब करना है और 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनने वाली है।

 

कांग्रेस से त्रस्त राजस्थान की जनता

शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘बीते पांच साल में कांग्रेस ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति का परिचय दिया है। इससे राजस्थान की जनता बहुत त्रस्त है।’’ उन्होंने कहा कि पांच साल में, राजस्थान में अगर सबसे खराब स्थिति किसी की रही है तो महिलाओं और दलितों की रही है। गहलोत सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति चरम सीमा पर है। राजस्थान सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के कारण दंगाइयों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।’’ गृह मंत्री ने कहा कि हर कोने में कांग्रेस हार रही है भाजपा जीत रही है।

 

पूरे राजस्थान का दौरा करने के बाद मैं विश्वास के साथ बताना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भाजपा की बन रही है। राजस्थान के हर कोने में जनता ने परिवर्तन का मूड बनाया हुआ है और हर क्षेत्र में विफल कांग्रेस सरकार को विदाई देने के लिए राजस्थान के लोगों ने अपना मन बना लिया है।’’ शाह ने यह भी कहा कि भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने राजस्थान में करोड़ों लाभार्थियों को केन्द्र की योजनाओं का सीधा लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंचाया है। बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Exit mobile version