प्रचारजीवी पार्टी है भाजपा, 2024 में लगेगा झटका : जदयू

पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रचारजीवी बताया और कहा कि इनके नेताओं का दिन प्रचार के लिए एजेंडा तय करने से शुरू होता है और शाम अगले दिन के लिए मुद्दा खोजने पर समाप्त होती है इसलिए वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में इनका सफाया होना तय है।जदयू के.

पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रचारजीवी बताया और कहा कि इनके नेताओं का दिन प्रचार के लिए एजेंडा तय करने से शुरू होता है और शाम अगले दिन के लिए मुद्दा खोजने पर समाप्त होती है इसलिए वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में इनका सफाया होना तय है।जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा कि अपने मौजूदा नेताओं के कारण भाजपा आज पूरी तरह प्रचारजीवी पार्टी बन चुकी है। इनका दिन प्रचार के लिए एजेंडा तय करने से शुरू होता है और शाम अगले दिन के लिए मुद्दा खोजने पर समाप्त होती है। झूठ की दुकान बन चुकी यह पार्टी काम में नहीं बल्कि लोगों को बरगला कर चुनाव जीतने में यकीन रखती है। लेकिन, नौ वर्षों में कोई वादा पूरा नहीं करने से इनकी असलियत जनता के सामने बेनकाब हो चुकी है।

रंजन ने कहा कि केवल प्रचार पर आश्रित रहने के कारण अब भाजपा का संगठन चरमराने लगा है। खाली बैठे नेताओं के कारण इनकी पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी चरम पर है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश चुनाव में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोटों के लिए जनता के नाम चिट्ठी जारी करनी पड़ रही है। वहीं, बिहार की कमान उन्होंने सीधे गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को थमा रखी है, जो बताता है कि पार्टी नेताओं पर अब प्रधानमंत्री मोदी का भरोसा भी डगमगा चुका है।

- विज्ञापन -

Latest News