Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लोकसभा चुनाव के पहले उन्माद-उत्पात की नियत से भाजपा कर रही यात्र की तैयारी : दीपंकर

पटना: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने प्रस्तावि शौर्य जागरण यात्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि वर्ष 2019 का चुनाव भाजपा ने पुलवामा और बालाकोट के नाम पर जीता था, इस बार वह पूरे देश में बड़े उन्माद-उत्पात के अभियान में लगी हुई है। भट्टाचार्य ने पार्टी के वरिष्ठ नेता, आईपीएफ के संस्थापक महासचिव एवं पीयूसीएल की बिहार राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राजाराम की स्मृति में गुरुवार को यहां जगजीवन संस्थान में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजाराम उनकी पार्टी में एक बड़ी भूमिका निभाते थे और विभिन्न जनांदोलनों के बीच सेतु का काम करते थे।

अब यह काम हमें करना है। हम सबको राजाराम बनकर दिखाना है क्योंकि आज देश एक अभूतपूर्व स्थिति से गुजर रहा है और ऐसे समय में उनकी जरूरत सबसे अधिक थी।भाकपा-माले महासचिव ने कहा कि हर दिन भाजपा की नई साजिशों का पर्दाफाश हो रहा है। चुनाव आयोग के गठन में उच्चतम न्यायालय के किसी प्रतिनिधि की जगह सरकार के ही मंत्रिमंडल के किसी मंत्री को शामिल करने वाला विधेयक चुनाव आयोग को जेबी संगठन बनाने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपाइयों ने पुलवामा और बालाकोट के नाम पर जीता था, इस बार वे पूरे देश में एक बड़े उन्माद-उत्पात के अभियान में लगे हुए हैं।

भट्टाचार्य ने कहा कि लव जिहाद, धर्मान्तरण और सनातन को मुद्दा बनाकर 30 सितंबर से किसी शौर्य जागरण यात्र की चर्चा हो रही है। इसलिए, हम इंडिया गठबंधन के लोगों को भी भाजपा के खिलाफ प्रतिरोधी वैचारिक विमर्श को आगे बढ़ाते हुए रोजगार, महंगाई और जन सवालों पर आंदोलनों का तांता लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को हमें एक बड़े जनांदोलन के रूप में ही देखना होगा।

 

Exit mobile version