Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BJP की कश्मीर नीति ‘बादशाह के नये कपड़ों’ की तरह: PDP

श्रीनगर : पीडीपी ने शनिवार को कहा कि भाजपा की कश्मीर नीति और उसकी ‘नया कश्मीर’ बयानबाजी बादशाह के नए कपड़ों की तरह है जिसकी प्रशंसा करने के अलावा न्यायपालिका और नागरिक समाज के पास कोई विकल्प नहीं है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अपने मासिक समाचारपत्र में कहा कि भाजपा के “नये कश्मीर” में, किरण पटेल जैसे ठग, सुरक्षार्किमयों के साथ घाटी का दौरा करते हैं, जबकि पत्रकार आसिफ सुल्तान को अपना काम करने के लिए जेल में डाल दिया जाता है। पटेल को जम्मू कश्मीर पुलिस ने पिछले महीने श्रीनगर के एक पांच सितारा होटल से कथित रूप से खुद को केंद्र सरकार में अतिरिक्त सचिव बताने और अन्य आतिथ्य के अलावा सुरक्षा घेरे की सुविधा लेने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

पार्टी ने कहा, ‘‘नया कश्मीर और भाजपा की कश्मीर नीति बादशाह के नए कपड़ों की तरह है। प्रेस, न्यायपालिका और नागरिक समाज के पास उनकी प्रशंसा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जबकि कश्मीरी यह अच्छी तरह देख सकते हैं कि बादशाह निवस्त्र हैं।’’ पार्टी ने कहा, ‘‘क्या यह वास्तव में आपको आश्चर्यचकित करता है कि किरण पटेल जैसे लोग ऐसे समय में बच निकलते हैं जब कश्मीरियों को सत्ता विरोधी ट्वीट जैसी छोटी बातों के लिए जेल में डाल दिया जाता है? एक और अनुकरणीय कश्मीरी पत्रकार सलाखों के पीछे है और इस बार वह इरफान मेहराज हैं।’’

पार्टी ने कहा, ‘‘लेकिन भारत सरकार ने इसे ‘नया कश्मीर’ के तौर पर फिर से पेश किया है, ताकि किसी भी विरोधी विमर्श को ऐसे लोगों के विमर्श के तौर पर खारिज किया जा सके, जो कश्मीर में शांति और प्रगति नहीं देखना चाहते हैं।’’ पीडीपी ने कहा कि अगर केंद्र उत्तर कोरिया का अनुकरण कर रहा है तो “कश्मीरियों की असहज दबी हुई चुप्पी को अभूतपूर्व शांति के रूप में व्याख्यायित किया जा सकता है।” उसने कहा, ‘‘नया कश्मीर शायद भाजपा की सबसे बड़ी उपलब्धि है, इसी के जरिये उन्होंने हम सभी को यह विश्वास दिलाया कि (अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त करना) और उसके बाद जो कुछ भी हुआ वह शांति और प्रगति के लिए आवश्यक था।’’

Exit mobile version