शिमला: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के परिणामों को लेकर मीडिया द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी काफी उत्साहित दिखाई दे रही है। बीजेपी नेता सतपाल सत्ती ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश की बेहतरी के लिए बीजेपी की सरकार बनना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में मिशन रिपीट का नारा दिया था। बीजेपी का मिशन रिपीट अगर हिमाचल प्रदेश में होता है तो हिमाचल प्रदेश में बीजेपी विकास का मील पत्थर साबित करेगी। सतपाल सत्ती ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को लेकर जनता ने उन पर मोहर लगाई है।