Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BJP नेता दीपावली के दौरान पटाखे जलाने के लिए दे रहे ‘बेतुके’ तर्क : Gopal Rai

नई दिल्लीः पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े लोग दीपावली के दौरान पटाखे जलाने के समर्थन में ‘‘बेतुके’’ तर्क दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटाखे जलाए जाने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण स्तर में अचानक बढ़ोतरी हुई है। राय ने इस बात पर भी जोर दिया कि दिल्ली सरकार खतरनाक प्रदूषण स्तर वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त जल छिड़काव और एंटी-स्मॉग गन इस्तेमाल करने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा, कि ‘भाजपा का आरोप है कि दिल्ली में ‘आप’ (आम आदमी पार्टी) सरकार पटाखे जलाने पर रोक लगाने में नाकाम रही, लेकिन दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भाजपा नियंत्रित पुलिस दीपावली के दौरान पटाखे जलाने की घटनाओं को रोकने में विफल रही, न कि दिल्ली सरकार।’’ राय ने कहा, ‘‘पटाखे जलाने को लेकर जब एक भाजपा नेता से सवाल किया गया तो उन्होंने इसके लिए दिल्ली में अप्रयुक्त पर्यावरण उपकर को जिम्मेदार ठहराया। क्या लोगों को पटाखे जलाने के लिए उकसाने की यही वजह है?’’ उन्होंने कहा, कि ‘जब दीपावली के अगले दिन आतिशबाजी को लेकर सवाल किया गया तो एक अन्य भाजपा नेता ने दावा किया कि लोग बचे हुए पटाखों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पटाखे जलाने के लिए हर प्रकार के बेतुके तर्क दिए जा रहे हैं। उनकी मानसिकता में बदलाव की जरूरत है।’’

गाेपाल राय ने कहा कि दिल्ली में इस समय बढ़ते प्रदूषण स्तर के प्राथमिक कारणों में पटाखे जलाना, पराली जलाना और ‘क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना’ के नाम से जानी जाने वाली केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के अंतिम चरण के तहत कदमों को सख्ती से लागू नहीं किया शामिल है। उन्होंने सभी राज्यों से पराली जलाने की घटनाओं को कम करने में सहयोग करने का आग्रह किया।

Exit mobile version