कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने राज्य में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य भवन (स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय) के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार द्वारा उठाए गए कदम ‘विफलताओं’ को छिपाने के लिए ‘दिखावा भर’ हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा के 22 विधायक मंगलवार दोपहर इस संबंध में ज्ञापन देने के लिए स्वास्थ्य भवन पहुंचे।