Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘फर्जी’ मतदाता पंजीकरण को लेकर भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में उत्तर प्रदेश और बिहार से मतदाताओं के ‘फर्जी’ पंजीकरण के दावे के संबंध में अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाते देखा गया जिनमें से कुछ ने केजरीवाल के आवास के पास सुरक्षा अवरोधक पार करने का प्रयास भी किया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि ‘‘पूर्वांचलियों को फर्जी मतदाता कहा गया है। जब तक हम केजरीवाल को यहां से नहीं हटाएंगे, तब तक यह गुस्सा शांत नहीं होगा।

एक अन्य ने कहा कि उन्होंने हमें अपमानित किया है। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने और उन्हें तितर बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बिना वैध अनुमति के प्रदर्शन करने के आरोप में 20 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें पुलिस की बसों में भरकर विभिन्न थानों में ले जाया गया। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हमेशा पूर्वांचली समुदाय के लोगों का अपमान किया है। निर्वाचन आयोग को दी गई औपचारिक शिकायत में केजरीवाल ने 15 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच 13,000 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन को लेकर चिंता जाहिर की थी।

Exit mobile version