नयी दिल्ली/रायपुर: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के कुछ घंटे बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ के 64 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। छत्तीसगढ़ में जिन सांसदों को टिकट दिया गया है उनमें केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत से, श्रीमती गोमती साय पत्थलगांव से और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव लोरमी से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राजनांदगांव से, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण, अमर अग्रवाल बिलासपुर से, राजेश मूणत रायपुर पश्चिम से, प्रेम प्रकाश पांडे भिलाई से लड़ेंगे। संसद से महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने का श्रेय लूट रही भाजपा ने छत्तीसगढ़ की सूची में 64 में से नौ महिलाओं को टिकट दिया है।