Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया से घबराई भाजपा : Mallikarjun Kharge

New Delhi: Congress President Mallikarjun Kharge addresses a press conference following an accident involving three trains in Odisha's Balasore district, in New Delhi, on Saturday, June 03, 2023. (Photo: IANS/Twitter)

भीलवाड़ाः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि विपक्षी दलों के नए गठबंधन इंडिया से केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार घबरा गई है इसलिए वह इंडिया-भारत जैसी बातें उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के पास न तो गरीबों के लिए कोई योजना है और न ही उनके लिए काम करने का हौसला। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा ‘‘वे कुछ नहीं करेंगे सिर्फ कांग्रेस को गालियां देते जाएंगे।’’ इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए इसे गरीब कल्याण व सामाजिक न्याय का बेहतरीन मॉडल बताया और लोगों से गहलोत सरकार को दोबारा सत्ता में लाने की अपील की।

मल्लिकार्जुन खड़गे भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। विपक्षी दलों के नए गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलांयस’ (इंडिया) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सर्वदलीय बैठक में हमने सबको मिलाकर.. जो हमारे समान दृष्टि से सोचने वाले लोग हैं, उनको मिलाकर हमने एक मजबूत संगठन बनाया। उसका नाम रखा गया इंडिया। इंडिया को देखते ही वह (भाजपा वाले) घबरा रहे हैं.. अरे अब इंडिया छोड़ दो, भारत नाम रखो। ..तो भारत नाम रखने आ रहे हैं.. संविधान में है.. इंडिया मीन्स भारत, ये दोनों शब्द हैं। आपको क्या एतराज है?’’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘‘भारत जोड़ो’’ यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत जोड़ो पहले ही बोल रहे हैं। लेकिन आप कुछ न कुछ, क्या नया लाने की कोशिश कर रहे हैं।

हमने तो ये संदेश तो 4500 किलोमीटर तक फैलाया कि भारत जोड़ो।’’ इलाके की एक परियोजना को केंद्र सरकार द्वारा रोके जाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ये मोदी की सरकार कहीं किसी को ऊपर आने नहीं देती और जो कांग्रेस ने पहले किया है उसको मिटाने में उन्हें खुशी होती है। जो जो चीजें हमने कीं, उन्हें वहीं रोक दिया है। उनके पास न योजना है न गरीबों के लिए काम करने का हौसला है न गरीब के लिए नई नई योजना लाने की उनकी फितरत है। वे कुछ नहीं करेंगे, सिर्फ कांग्रेस को गालियां देते जाएंगे।’’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस कभी झूठ नहीं बोलती बल्कि उसका हर काम लोगों को मजबूत करने वाला रहा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बलिदान का रहा है जबकि भाजपा का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘देश को आजाद कराने वाले भी हम हैं, देश को बचाने वाले भी हम हैं, जान देने वाले भी हम हैं। देश की आजादी के लिए आप लोगों ने.. भाजपा वालों ने क्या कुछ किया है? हमारे कांग्रेस के नेता जेल गए, जेल में मरे, आजादी के लिए लड़े.. मुझे बताइए कि जनसंघ के लोग और आज के भाजपा के लोग और आरएसएस के लोग ..कितने लोग मरे, कितने लोग जेल गए। जरा हिसाब दें, उनका नाम, कोई है? आपमें से देश की आजादी के लिए कोई नहीं लड़ा, देश एक रखने के लिए कोई नहीं लड़ा। फिर आप हमें गालियां देकर ऊपर आना चाहते हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गांधी परिवार देश की आजादी और एकता के लिए अब तक बलिदान देता आया है .आपके पास कोई नहीं है आप तो बोलने के भी हकदार नहीं।’’ राज्य सरकार की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान गरीब कल्याण व सामाजिक न्याय का बेहतरीन मॉडल है। उन्होंने कहा, ‘‘आप एक होकर फिर से कांग्रेस को वापस लाइए, उसे जिताइये। आपको आज जो सहूलियत मिल रही है उससे भी अधिक सहूलियत आपको दिलाएंगे, यह हमारा आपसे वादा है।’’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस अवसर पर गहलोत ने कामधेनु बीमा योजना की शुरुआत की।

Exit mobile version