Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ब्लूक्राफ्ट का फेलोशिप कार्यक्रम आपको देगा ‘विकसित भारत’ का योद्धा बनने का मौका, जानिए क्या करना होगा

नई दिल्ली: ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया विकसित भारत फेलोशिप कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में लेखन और रचनात्मक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और सशक्त बनाने का मौका देता है। यह प्रोग्राम 2047 तक ‘विकसित भारत के सपने को साकार करने की ओर बड़ा कदम है। दरअसल, विकास भारत फेलोशिप प्रोग्राम युवाओं के लिए विकसित भारत योद्धा बनने के अवसरों को बढ़ाता है। साथ ही इस प्रोग्राम के माध्यम से प्रतिष्ठित सपने को हासिल करने का प्रयास कराता है, जिससे उन्हें अपनी रचनात्मक प्रतिभा का इस्तेमाल करके नए अवसर प्रदान करने का मौका देता है।

फैलोशिप कार्यक्रम के तहत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की तलाश में अनुभवी पेशेवरों और नए लोगों सहित विभिन्न विषयों के आवेदकों को न्यू इंडिया के विकास में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। विकसित भारत फेलोशिप कार्यक्रम के तहत 25 फैलोशिप दी जाएगी। इसका उद्देश्य देश और दुनियाभर की उभरती प्रतिभाओं, अनुभवी और असाधारण पेशेवरों, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों को भारत के बारे में एक सार्थक कहानी में योगदान देने के लिए सशक्त बनाना है।

यह फेलोशिप विभिन्न प्रारूपों के माध्यम से एक राष्ट्र की विविध यात्रा से जुड़े दस्तावेज और जश्न मनाने का प्रयास करती है। इसमें गैर-फिक्शन किताबें, लेख, शोध पत्र, बच्चों के साहित्य सामाजिक विषय और परिवर्तन की कहानियां तथा केस स्टडी शामिल हैं। फेलोशिप को तीन लेवल पर बांटा गया है। इसमें ब्लूक्राफ्ट एसोसिएट फेलोशिप, ब्लूक्राफ्ट सीनियर फेलोशिप और ब्लूक्राफ्ट प्रतिष्ठित फेलोशिप शामिल है।

एक ब्लूक्राफ्ट एसोसिएट फेलो को 75,000 रुपये मासिक वजीफा मिलेगा, एक ब्लूक्राफ्ट सीनियर फेलो को 1,25,000 रुपये मासिक वजीफा मिलेगा और एक साल की फेलोशिप अवधि के दौरान एक प्रतिष्ठित फेलो को 2,00,000 रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा। इस फेलोशिप के माध्यम से अनुभवी विषय-वस्तु विशेषज्ञों, जाने-माने पेशेवरों और विचारकों के साथ मेंटरशिप जैसी सुविधाएं मिलेंगी, ताकि विचार-विमर्श और अंतर्दृष्टि को सुविधाजनक बनाया जा सके।

ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के द्वारा शुरू की गई इस फेलोशिप के मद्देनजर इच्छुक उम्मीदवार 1 नवंबर तक अपने आवेदन जमा करके आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट से भी फेलोशिप के संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

Exit mobile version