Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर में बस पर आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के शव जयपुर पहुंचे

जयपुर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए दो साल के बच्चे समेत चार लोगों के शव मंगलवार को ट्रेन से जयपुर पहुंचे। शव पूजा एक्सप्रेस से लाए गए जिन्हें परिजन हरमाड़ा और चौमूं ले गए। रविवार शाम को हुई इस घटना में राजेंद्र सैनी (42), उनकी प}ी ममता (40), उनकी रिश्तेदार पूजा सैनी (30) और उसके दो साल के बेटे टीटू की मौत हो गई। घटना में पूजा का पति पवन घायल हो गया।


राजेंद्र और ममता चौमूं के रहने वाले थे जबकि पूजा चौमू रोड पर हरमाड़ा इलाके में अजमेरा की ढाणी की रहने वाली थी। इस बीच, स्थानीय लोगों ने आज चौमूं पुलिस थाने के बाहर धरना दिया और राजेंद्र और ममता के परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग की। राजेंद्र के दो बेटे व एक बेटी है। वे चौमूं में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते थे और घर पर कमाने वाले एकमात्र सदस्य थे।

Exit mobile version