Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के डिब्बों के बीच मिला नवजात शिशु का शव

नयी दिल्ली: नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ने वाले ‘कपलर’ पर एक नवजात शिशु का शव पाया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्चे का शरीर खून से लथपथ था, लेकिन उस पर कोई बाहरी चोट नहीं थी। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद ही वहां फेंक दिया गया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव रेलवे स्टेशन के पास राजधानी कॉम्प्लेक्स में खड़ी ट्रेन के दो डिब्बों के बीच कपलर पर पड़ा मिला।

अधिकारी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को शव मिलने के बाद पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शिशु को सावधानीपूर्वक निकाला गया और कलावती अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए एलएचएमसी की मोर्चरी में भिजवाया गया।

Exit mobile version