Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bareilly में अपहृत लेखपाल का शव 18 दिन बाद बरामद

Bareilly

Bareilly

Bareilly : बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र से 18 दिन पूर्व अपहृत एक लेखपाल का सड़ा-गला शव रविवार को पुलिस ने बरेली के कैंट इलाके के एक गांव से बरामद किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार लेखपाल मनीष कश्यप की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई और रविवार को 18 दिन बाद उनका सड़ा-गला शव बरेली कैंट इलाके के बभिया गांव के पास नाले के किनारे से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही पर लेखपाल का शव बरामद किया तथा मामले में अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस जल्द ही आरोपियों के खिलाफ विस्तृत कार्रवाई करेगी। पुलिस के अनुसार, मनीष कश्यप फरीदपुर तहसील में लेखपाल थे और 27 नवंबर को ड्यूटी पर जाने के बाद घर वापस नहीं लौटे तथा काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि लेखपाल की मां मोरकली ने खल्लपुर गांव की एक जनप्रतिनिधि और उसके सहयोगियों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय में भी शिकायत की।बाद में बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रमित शर्मा के आदेश पर फरीदपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।

मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसओजी समेत पुलिस टीम को लेखपाल की तलाश में लगाया था
एडीजी ने पुलिस अधीक्षक (अपराध) मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसओजी समेत पुलिस टीम को लेखपाल की तलाश में लगाया था। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने फरीदपुर पुलिस, एसओजी, र्सिवलांस और अन्य टीमों को उनकी तलाश में लगाया। कश्यप उस जमीन की पैमाइश कर रहे थे, तभी आरोपियों को उन पर विरोधी पक्ष का पक्ष लेने का संदेह हुआ। सत्ताइस नवंबर को आरोपी ने मनीष को तहसील बुलाया और अपनी कार में बैठाकर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को बभिया गांव के पास नाले के किनारे फेंक दिया और फरार हो गया।

Exit mobile version