Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पलवल की कंपनी में फटा बॉयलर, 7 कर्मचारी गंभीर घायल

पलवल (कुलवीर दीवान): गांव मित्रोल निकट केबल बनाने वाली स्वर्ण कंपनी की भट्टी फटने से 7 मजदूर आग में झुल गए। सोमवार को सभी मजदूर काम कर रहे थे अचानक से रंग पकाने वाली भट्टी फट गई और वहां पर काम करने वाले 7 कर्मचारी बुरी तरह से आग में झुलस गई। भट्टी फटते ही कंपनी के अंदर से सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया और लोगों की मदद से आग में झुलसे कर्मचारियों को इलाज के लिए पलवल नागरिक अस्पताल लाया गया जहां से उनको गंभीर हालात में दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। उधर अभी तक इस हादसे के होने की सही वजह का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार पिछले काफी लंबे समय से कंपनी के अंदर चल रही भट्टियों की सफाई नहीं हुई थी जिसके चलते यह हादसा हुआ। आग में गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारियों में गौरव, दयाचंद, जुगन, कृष्ण, राकेश सचिन शामिल है। नागरिक अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि कर्मचारी आग में 50% तक झुलस चुके हैं जिसको देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया।

Exit mobile version