विज्ञापन

Bokaro : युवक की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में फैली सनसनी, विरोध में किया सड़क जाम

बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय विपुल मिश्रा की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई। उसका शव मंगलवार देर रात पिछरी गांव के पास स्थित बिरोह टांड़ जंगल से बरामद किया गया। बुधवार को वारदात की जानकारी इलाके में फैली। उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने इसके.

- विज्ञापन -

बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय विपुल मिश्रा की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई। उसका शव मंगलवार देर रात पिछरी गांव के पास स्थित बिरोह टांड़ जंगल से बरामद किया गया। बुधवार को वारदात की जानकारी इलाके में फैली। उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में जैनामोड़-फुसरो राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।

विपुल पिछरी गांव के मिश्रा टोला निवासी गुलचंद कुमार मिश्रा का पुत्र था। उसकी हत्या को लेकर उसके कुछ दोस्त संदेह के घेरे में हैं। पुलिस ने उसके एक दोस्त को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। परिजनों के अनुसार, विपुल मंगलवार को घर पर था। शाम करीब 7 बजे उसके एक दोस्त ने फोन कर उसे कहीं बुलाया था। देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। रात्रि करीब 11 बजे कुछ ग्रामीणों ने बिरोह टांड़ जंगल में विपुल का शव पड़ा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी।

जांच में डॉग स्क्वॉड की सहायता

विपुल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा ने बताया कि इस वारदात में संदेह के आधार पर पिछरी निवासी राज साव को हिरासत में लिया गया है। परिजनों ने उसके तीन दोस्तों पर संदेह जताया है। उनकी तलाश की जा रही है। जांच में डॉग स्क्वॉड की भी सहायता ली जा रही है।

दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार

वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से शराब की बोतलें सहित अन्य सामान बरामद किए हैं। विपुल का शव पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। हत्याकांड के खिलाफ सड़क जाम कर रहे लोग बोकारो के एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं। लोगों का कहना है कि पिछरी में इससे पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी मामले का न तो खुलासा हुआ और न ही अपराधी पकड़े गए। वहीं, दोपहर डेढ़ बजे तक जाम जारी था और इसकी वजह से एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

Latest News