नेशनल डेस्क: बेंगलुरु के अलग-अलग हिस्सों में कम से कम 15 स्कूलों में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। प्रशासनिक कर्मचारियों को किसी ने मेल किया है कि बेंगलुरु के 15 स्कूलों में बम फिट किए गए हैं और किसी भी समय धमाका हो सकता है। इस ईमेल के बाद अफरा-तफरी मच गई और स्कूलों को खाली करने का निर्देश दिया गया।
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि बम रोधक टीमें स्कूल परिसर की जांच कर रही हैं लेकिन अभी कहीं से कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि फिलहाल, यह एक फर्जी संदेश जैसा लग रहा है लेकिन हम अभी तलाशी अभिान में जुटे हुए हैं और गहनता से जांच कर रहे हैं।
ಬೆಂಗಳೂರಿನ ಕೆಲವು ಶಾಲೆಗಳಿಗೆ ಇ-ಮೇಲ್ ಮೂಲಕ ಬಾಂಬ್ ಬೆದರಿಕೆ ಬಂದಿರುವ ಹಿನ್ನೆಲೆಯಲ್ಲಿ ಸದಾಶಿವ ನಗರದ ನೀವ್ ಸ್ಕೂಲ್ ಗೆ ಭೇಟಿ ನೀಡಿ ಪರಿಶೀಲನೆ ನಡೆಸಿದೆ. ಈ ವೇಳೆ ಪೋಲಿಸ್ ಅಧಿಕಾರಿಗಳಿಂದ ಘಟನೆಯ ಬಗ್ಗೆ ಮಾಹಿತಿ ಪಡೆದು ಸೂಕ್ತ ತನಿಖೆ ನಡೆಸಲು ಸೂಚಿಸಿದೆ. pic.twitter.com/MBxp1tA6i2
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) December 1, 2023
पुलिस आयुक्त दयानंद ने कहा कि हम अभिभावकों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं, सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उनको स्कूल से बाहर निकाल लिया गया है। कुछ स्कूलों ने छात्रों को पास के खेल के मैदानों या अन्य सुरक्षित जगहों पर भेज दिया। वहीं कुछ स्कूलों ने माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल से लेने के लिए कहा है। पुलिस आयुक्त दयानंद ने कहा कि पिछले साल भी कुछ शरारती तत्वों ने शहर के कई स्कूलों को इसी तरह के ईमेल भेजे थे जिससे लोग काफी डर गए थे।
बेंगलुरु शहर के बसवेश्वर नगर में नेपेल और विद्याशिल्पा सहित सात स्कूलों को निशाना बनाया गया। बम की धमकियों के खतरे में पड़े स्कूलों में से एक कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के सामने स्थित है। कुछ ही समय बाद कई और शैक्षणिक संस्थानों को ईमेल के जरिए इसी तरह की धमकियां मिली हैं। बेंगलुरु पुलिस ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा के लिए स्कूलों से छात्रों और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया। बम की धमकी अफवाह हो सकती है आशंका के बाद भी स्कूलों और आसपास गहनता से जांच की जा रही है लेकिन कहीं से अभी कुछ नहीं मिला है।