Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फेरों से पहले दुल्हन गई बाथरूम, फिर हुआ कुछ ऐसा की….

Bride Going to Bathroom

Bride Going to Bathroom

Bride Going to Bathroom : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के खजनी थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान फेरों से पहले दुल्हन गहने, कपडे और नकदी लेकर भाग गई। इलाके के शिव मंदिर में चल रही रस्मों के समय घटी इस घटना ने सुनने वालों के होश उड़ा दिए है। हालांकि पीड़ित पक्ष की और से किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।

शादी के लिए दिए थे 30,000-
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रहने वाले 40 वर्षीय कमलेश कुमार ने अपनी पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी के लिए एक बिचौलिए के ऊपर भरोसा करके यह रिश्ता तय किया था। इसके बदले उन्होंने 30,000 रूपए भी दिए थे।

ये भी पढ़ें – 49 साल बाद फिर चर्चा में SHOLAY का गब्बर, देखिये वो सीन जिस पर चली थी सेंसर बोर्ड की कैंची

दुल्हन के साथ मां भी हुई गायब-
3 जनवरी को अपनी बारात लेकर कमलेश अपने परिजनों के साथ गोरखपुर में विवाह स्थल पर पहुंचे। दुल्हन भी अपनी मां के साथ विवाह के लिए समारोह स्थल पर पहुंची। शादी की रस्में शुरू हुई। इस दौरान कमलेश ने उन्हें गहने, साड़ियां और मेकअप का सामान उपहार में दिए। रस्मों के शुरू होने के बाद दुल्हन ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और फरार हो गई। दुल्हन के साथ उसकी मां के गायब होने से सभी स्तब्ध रह गए।

दुखी मन से दूल्हे ने बताया-
दूल्हे कमलेश ने बताया की वह अपना परिवार फिर से बसाना चाहता था। लेकिन उसने सब कुछ खो दिया है। कमलेश ने इस बाबत कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

ये भी पढ़ें – चीन में फैले HMPV वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी, अस्पताल में आ रहे मरीजों को…

पुलिस को नहीं दी शिकायत-
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा की यदि कोई शिकायत उनके पास आती है तो वह उचित कार्रवाई करेंगे।

Exit mobile version