तिरुनेलवेली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन तथा पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल तमिलसाई सौंदर्यराजन ने तिरुनेलवेली तथा चेन्नई के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरु करने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसके लिए श्री मोदी का विशेष आभार व्यक्त किया है।
मुरुगन ने इस रेल सेवा के शुरू होने श्री मोदी का आभार जताया और कहा कि इससे तिरुनेलवेली तथा चेन्नई के बीच यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रेन में सफर का अवसर मिलेगा और उनकी यात्रा के समय में भी बचत होगी। उनका कहना था कि यह रेलगाड़ी आधुनिक सुविधाओं से युक्त साफ सुथरी तथा अत्यंत सुरक्षित ट्रेन है और इसके शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में उत्साह बढ़ेगा।
श्रीमती सौंदर्यराजन ने कहा कि यह उनके लिए विशेष अवसर है और इसलिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह विशेष रूप से आई हैं। उनका कहना था कि वह इसी क्षेत्र की रहने वाली हैं और उनका बचपन तिरुनेलवेली में बीता है। शहर के तिरुनेलवेली जंक्शन से उनका विशेष लगाव रहा है और आज उन्हें अपना बचपन भी याद आ रहा है। उन्होंने खुशी जताई कि क्षेत्र के लोगों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रेन से सफर का मौका मिलेगा।