Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने 2024 में 120 करोड़ रुपये का सोना, चांदी जब्त की : अधिकारी

sona chandi भंडाफोड़

sona chandi भंडाफोड़

कोलकाता : बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने 2024 में नवंबर के अंत तक लगभग 120 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और चांदी जब्त कर 86 भारतीय व 32 बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यहां बताया।
अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष बीएसएफ ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोह में कथित तौर पर शामिल 51 भारतीयों और 10 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है।

170.48 किलोग्राम सोना और 159 किलोग्राम चांदी जब्त
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि जनवरी से नवंबर 2024 के अंत तक बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने 118.63 करोड़ रुपये मूल्य का 170.48 किलोग्राम सोना और 1.15 करोड़ रुपये मूल्य का 159 किलोग्राम चांदी जब्त की है।

तस्करी के कुल 105 मामलों का किया गया भंडाफोड़
उन्होंने बताया कि सोने की तस्करी के कुल 105 मामलों का भंडाफोड़ किया गया व 86 भारतीय और 32 बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आधुनिक निगरानी और ट्रैंकिग प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हुए बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने 1,742 घुसपैठियों को पकड़ा जिनमें 1,301 बांग्लादेशी और 442 भारतीय थे।

Exit mobile version