Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Madhya Pradesh का Budget आज विधानसभा में होगा पेश

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे। यह ई-बजट होगा। संभावना जताई जा रही है कि यह बजट चुनावी बजट होगा और सभी वर्गों के लिए लुभाने वाला होगा। राज्य की 15वीं विधानसभा का यह अंतिम बजट होगा, जो चुनाव से पहले आ रहा है। इसलिए इस बात की संभावना ज्यादा है कि पिछले बजट के मुकाबले इस बार ज्यादा राशि का प्रावधान तो होगा ही, साथ ही कोई बड़ी योजना का भी इस बजट में प्रावधान किया जा सकता है। किसान, महिला, जनजातीय और युवाओं के लिए खास फोकस हो सकता है इस बजट में। बजट के आने के बाद राज्य की सियासत में नए मुद्दे जोर तो पकड़ेंगे ही, साथ में विपक्ष की ओर से किसान कर्ज माफी को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश होगी।

Exit mobile version