विज्ञापन

लो-फ्लोर बस में अचानक घुसा सांड, मचाया हंगामा, देखें वीडियो

राजस्थान। जयपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां, दरअसल, सोमवार रात अजमेरी गेट से रेनवाल जाने वाली जेसीटीएसएल (JCTSL) की बस में एक सांड घुस गया और उसने जमकर तोड़फोड़ की। यह घटना तब हुई जब बस डिपो जा रही थी। इसी दौरान राजधानी के टोडी मोड़ पर दो सांड.

- विज्ञापन -

राजस्थान। जयपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां, दरअसल, सोमवार रात अजमेरी गेट से रेनवाल जाने वाली जेसीटीएसएल (JCTSL) की बस में एक सांड घुस गया और उसने जमकर तोड़फोड़ की। यह घटना तब हुई जब बस डिपो जा रही थी। इसी दौरान राजधानी के टोडी मोड़ पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे। लड़ाई के दौरान अचानक एक सांड बस के अंदर घुस गया।

बस में मचाई भारी तोड़फोड़

बस में घुसते ही सांड बुरी तरह इधर-उधर भागने लगा, जिससे बस की सीटें और दरवाजे टूट गए। उसने अपनी ताकत से बस के शीशे भी चकनाचूर कर दिए। बस में सांड के घुसने से यात्रियों और बस स्टाफ में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में यह घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, और देखते ही देखते इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 

 

ड्राइवर और स्टाफ कूद कर बचाई जान

बस में सांड घुसते ही ड्राइवर और बस स्टाफ घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए बस से कूद गए। सांड की हरकतों से बस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कोई भी व्यक्ति सांड को बाहर निकालने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।

सड़क पर लगा लंबा जाम

ड्राइवर ने जैसे ही बस को रोका, सड़क पर लंबा जाम लग गया। इससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जब तक सांड बस से बाहर नहीं निकला, तब तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

घटना से लोग हुए हैरान

इस अप्रत्याशित घटना ने जयपुर के लोगों को हैरान कर दिया। शहर में इस तरह की घटना पहली बार देखी गई, जिससे लोग हैरान और चिंतित थे। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।

 

Latest News