Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बरसाती नदी में फंसी हरिद्वार आ रही बस, सभी का हुआ रेस्क्यू

हरिद्वार: नेपाल के रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही बस चिड़ियापुर चेकपोस्ट के पास अचानक बरसाती नदी में पानी ज्यादा आ जाने के कारण फंस गई। बस में 53 लोग सवार थे, जो मुख्यत: नेपाल मूल के निवासी हैं। एसडीआरएफ ने सभी सवारियों को समय रहते सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। बस को निकालने की कार्रवाई चल रही है। सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार ने एसडीआएफ टीम को सूचित किया कि हरिद्वार में चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास एक बस नदी में फंस गयी है जिसमें कई लोग सवार हैं।

सूचना पर एसडीआएफ की रेस्क्यू टीम एडिशनल उप निरीक्षक परविंदर धसमाना के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ ने एक एक कर बस में सवार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बस में सवार 6 लोग अत्यंत भयभीत होने के कारण बस से बाहर निकलकर पुल के नीचे पिलर पर चढ़ गये। एसडीआरएफ ने रोप के माध्यम से इन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया।

Exit mobile version