Auraiya में दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी, महिला की हुई मौत, 22 घायल

औरैयाः उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में जनेतपुर के पास मंगलवार सुबह दर्शनार्थियों से भरी एक बस ओवरटेक करने के चक्कर में पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 22 से अधिक यात्री घायल हो गए। दर्शनार्थियों से भरी बस खागा फतेहपुर से मथुरा की ओर जा रही थी। बस.

औरैयाः उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में जनेतपुर के पास मंगलवार सुबह दर्शनार्थियों से भरी एक बस ओवरटेक करने के चक्कर में पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 22 से अधिक यात्री घायल हो गए। दर्शनार्थियों से भरी बस खागा फतेहपुर से मथुरा की ओर जा रही थी। बस में ज्यादातर वृद्ध महिलाएं सवार थी जो कि दर्शन के लिए मथुरा जा रही थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी दर्शनार्थियों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। उपचार के बाद सवारियों को रोडवेज से वापसी फतेहपुर भेजा गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फतेहपुर से करीब 50 दर्शनार्थियों को लेकर एक बस मथुरा के लिए निकली थी। जनेतपुर के पास नेशनल हाईवे पर ओरवटेक करने के चक्कर में पलट गयी। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह व कोतवाल पंकज मिश्र ने सभी घायलों को औरैया के 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने शकुंतला देवी (60) को मृत घोषि कर दिया।

घायलों में गुड़िया (3), पंकज कुमार (32), सम्पति देवी (50), नंदलाल (65), दुर्गेश सिंह (18), ज्ञानी सिंह (20), रामचंदर सिंह (73), रामरानी (62), प्रीति सिंह (28), माया देवी (30), हीरामणि (40), सावित्री (51), शिवरानी (72), आशा देवी (55), शिवंशी सिंह (17), छेदालु (75), वीरमती (40), सुनीता (35), शिवरानी (72), केशवती (35), कलावती (60 वर्ष) आदि शामिल है। सभी घायल जिला फतेहपुर के रहने वाले हैं। जिनको इलाज के बाद जिला प्रशासन ने रोडवेज बस द्वारा उनके गृह जिले फतेहपुर वापसी भेज दिया है।

- विज्ञापन -

Latest News