Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi द्वारा लोगों को बताए गए पांच प्रण लेने से देश एक बार फिर विश्व गुरु कहलायेगा: कार्तिकेय शर्मा

गुरुग्राम (कुलवीर दीवान): माता-पिता की सेवा से बड़ा धर्म कोई नहीं है। माँ-बाप के चरणों मे ही चारो धाम होते है। यह कहना है राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का। दरअसल सांसद बनने के बाद कार्तिकेय शर्मा पहली बार गुरुग्राम के कारोला गांव पहुंचे थे जहां स्वागत के दौरान सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हमे सदैव सबसे पहले अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए, मैं राजनीति में अपने पिता पंडित विनोद शर्मा के पदचिन्हों पर चलकर उनसे प्रभावित होकर आया हूं। पंडित विनोद शर्मा जी ने हमेशा लोगो के हकों की आवाज उठाई और सरकार से उन्हें लागू करवाने का काम किया। जो दिखाया हुआ रास्ता पंडित विनोद शर्मा का है उन्हीं के पदचिन्हों पर में चलता रहूंगा। संसद में भी मैंने कई मुद्दे संसद के पटल पर उठाए ओर आगे भी उठाता रहूंगा। में अपना समय सदैव लोगो की और युवाओं की आवाज उठाने में लगाऊंगा। वही हेली मंडी से कारोला गांव तक की सड़क की टूटी हालत देखकर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वह प्रदेश सरकार से बात कर एक महीने में इस सड़क का निर्माण करवाएंगे।

इस दौरान सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि अक्सर मुझसे मीडिया वाले पूछते हैं आप निर्दलीय सांसद हैं, लेकिन दूसरी ओर आप प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्रशंसा करने में गुरेज़ नहीं करते इसका क्या कारण है। कहीं भाजपा ज्वाइन करने का इरादा तो नहीं। जहाँ तक मेरे बीजेपी ज्वाइन करने की बात है तो यह सब तो मीडिया की खुराक है। पिछली दिसंबर में जब मैं जेजेपी की जन सम्मान रैली में शिरकत करने भिवानी गया था तो मीडिया में ये कयास लगाए गए कि मैं जेजेपी ज्वाइन कर रहा हूँ, पिछले दिनों मैं दीपेंद्र हुड्डा जो राज्य सभा में मेरे साथी हैं, के निमंत्रण पर उनके घर पर आयोजित लंच पर गया तो मीडिया में मेरे कांग्रेस ज्वाइन करने के कयास लगाए जाने लगे। लेकिन सांसद ने कहा कि मैं किसी राजनीतिक दल को जॉइन नहीं करूंगा मैं लोगों के लिए बना हूं और लोगों को ही ज्वाइन कर उनकी आवाज उठाता रहूंगा।

Exit mobile version