Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खाटूश्याम लक्खी मेले के आठवें दिन तक करीब 12 लाख श्रद्धालुओं ने किए खाटूश्याम के दर्शन, विदेश से पहुंच रहे भक्त

सीकर: खाटूश्याम लक्खी मेले का सोमवार को आठवां दिन है. श्याम मंदिर कमेटी के अनुसार खाटू धाम में अब तक 12 लाख से अधिक श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन कर चुके हैं. जैसे-जैसे एकादशी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे खाटू में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. बाबा के दर्शन करने के लिए देशभर से श्रद्धालु निशान लेकर जत्थों में बाबा के जयकारे लगाते हुए पहुंच रहे हैं।

रविवार को भी छुट्टी होने के कारण खाटू धाम में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ रही. खाटू नगरी की हर एक गली श्रद्धालुओं से लबालब नजर आई. रींगस से लेकर खाटू में बाबा के दरबार तक श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली. देर रात से ही खाटू परिसर भक्तों से भरा हुआ है. खाटू धाम हारे के सहारे के जयकारों से गूंज रहा है. आज बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार बंगलोर से मंगवाए गए विशेष गुलाबी फूलों से किया गया है. सुबह 5:30 बजे श्याम बाबा की मंगला आरती हुई और सात बजे श्रृंगार आरती हुई. दोपहर 12:30 बजे भोग आरती होगी. शाम 7:30 बजे संध्या आरती होगी और रात 10 बजे शयन आरती होगी. भारी भीड़ के चलते बाबा के दर्शनों के लिए मंदिर के पट रात तक खुले हैं।

Exit mobile version