Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bihar में कार पुल की रेलिंग से टकराई, एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई मौत

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी माई स्थान के पास की है। पुलिस के मुताबिक, रक्सौल थाना क्षेत्र के 11 नंबर वार्ड के रहने वाले गणोश शंकर मस्करा अपने परिवार के साथ इनोवा गाड़ी से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। गाड़ी में गणोश के अलावा उनके पिता श्रवण मस्करा, उनकी मां प्रेमा मस्करा और पत्नी प्रेमा मस्करा समेत ड्राइवर सवार थे।

बताया जाता है कि गणोश के माता पिता को पटना से फ्लाइट पकड़नी थी। पटना जाने के दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैरिया माई स्थान के पास इनोवा अनियंत्रित होकर पुलिया के रेलिंग से टकरा गई। इस दुर्घटना में गणोश के पिता, उनकी मां और पत्नी की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि आगे की सीट पर बैठे गणोश शंकर जख्मी हो गए। चालक फरार बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी गणोश शंकर को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

गणोश शंकर रक्सौल में पत्रकार हैं और एक निजी समाचार चैनल के लिए काम करते हैं। उनकी शादी पिछले वर्ष 22 अप्रैल को राजस्थान में अंजू मस्करा के साथ हुई थी। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version