rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114नई दिल्ली : देश में इन दिनों लगातार फ्लाइटों को बम से उड़ाने की झूठी धमकियां मिल रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है जहां एयर इंडिया की एक फ्लाइट में कारतूस और बारूद मिला जिसके बाद हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार ये कारतूस दुबाई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट की एक सीट की पॉकेट में मिला है।
फ्लाइट की सीट के नीचे से मिला कारतूस और बारूद
बता दे ये घटना 27 अक्टूबर की बताई जा रही है। यहां दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI916 में एक सीट के नीचे से कारतूस और बारूद मिला है। फ्लाइट के क्रू मेंबर ने जैसे ही विमान में कारतूस और बारूद देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अन्य अधिकारियों को दी। इस घटना को लेकर एयर इंडिया की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि अभी ये पता नहीं लगा है कि कारतूत फ्लाइट में कैसे पहुंचा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।
एयर इंडिया ने एक बयान भी किया जारी
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एयर इंडिया ने एक बयान भी जारी किया। जिसमे उन्होंने कहा कि फ्लाइट में कारतूस और बारूद होने की सूचना मिलने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया था। एयर इंडिया द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। इस मामले की जांच अब आला अधिकारी कर रहे हैं।
“One ammunition cartridge was found in the pocket of a seat of our flight AI916 after it had landed from Dubai at Delhi on 27 October 2024 and all passengers had safely disembarked. A complaint was immediately lodged with the Airport Police by Air India strictly adhering to the… pic.twitter.com/INwG7Kf9K5
— ANI (@ANI) November 2, 2024
13 दिनों में मिली 300 से अधिक फ्लाइट्स को बम की धमकियां
बता दें कि 26 अक्टूबर से पहले के केवल 13 दिनों में भारतीय एयरलाइंस की 300 से अधिक फ्लाइट्स को बम से धमकियों की झूठी सूचना मिली थी। ज्यादार धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। बात करें अकेले 22 अक्टूबर कि तो इंडिगो और एयर इंडिया की 13-13 उड़ानों सहित लगभग 50 उड़ानों को धमकियां मिलीं है।