Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुशीनगर में बाल मुंडवाने के मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान क्षेत्र में मुसहर बस्ती की युवती और महिला की सार्वजनिक जगह पर पिटाई कर बाल मुंडवाने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है जिनमें दो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य तीन की तलाश जारी है।पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव की मुसहर बस्ती की रहने वाली महिला के घर दूसरे गांव का युवक आता था। नाराज गांव वालों ने महिला और पड़ोस की युवती से युवक का अवैध संबंध होने का आरोप लगाया। गांव वालों और महिला के बीच कहासुनी भी हुई। गांव के कुछ युवक एकजुट होकर महिला और युवती को गांव के एक सार्वजनिक स्थान पर लेकर गए और सिर का बाल मुंडवा दिया। विरोध करने पर पिटाई भी किए। गांव वाले दोनों मुसहर परिवार को गांव से जाने के लिए दबाव बना रहे थे।

सोमवार की शाम को युवती की मां कुबेरस्थान थाने पर पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने गांव के दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। इन युवकों के मोबाइल में बाल मुड़वाते हुए वीडियो पुलिस के हाथ लग गया है। इस आधार पर घटना में शामिल युवक और अन्य लोगों की पहचान पुलिस करने में जुट गई थी। पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद घटना में शामिल युवक गांव छोड़कर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में युवती की मां की तहरीर पर गांव के पांच व्यक्तियों नरसिंह, ¨बदू, ब्रह्मा, सुखदेव और राजेश के खिलाफ आज केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव के पांच व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनमें दो गिरफ्तार हो गए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version