Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान 375 करोड़ रुपये की नकदी वं सामान जब्त

नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार को बताया कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को धन और प्रलोभन से मुक्त रखने के लिए उसकी सतर्कता से राज्य में इस बार चुनाव अभियान के दौरान कुल 375 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य सामान जब्त किये गये हैं। आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह बरामदगी पिछले चुनाव के दौरान इसी तरह की कार्रवाई में जब्त की गयी नकदी, नशीले पदार्थों तथा अन्य सामान की तुलना में 4.5 गुना अधिक है। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद 288 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

Exit mobile version