नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देवभूमि हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करके राज्य को आर्थिक रूप से मदद करने की मांग की।
प्रियंका गांधी ने 12 एवं 13 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मनाली, मंडी और शिमला जिलों में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और आपदा के पीड़ितों से मुलाकात की थी। वहां से लौटकर उन्होंने प्रधानमंत्री को वहां के हालात की जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश वासियों के राहत एवं पुनर्वास के लिए केंद्र की ओर से मदद की अपील की है।