Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पान मसाला कारोबारी की फैक्टरी-आवास पर CGST का छापा, करोड़ों की चोरी का गंभीर आरोप

वाराणसी। सीजीएसटी ने पांडेयपुर की प्रेमचंद नगर कॉलोनी स्थित पान मसाला कारोबारी के यहां छापेमारी में छह करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई है। लखनऊ, दिल्ली और वाराणसी की टीमें मंगलवार से कारोबारी के प्रेमचंद नगर स्थित आवास एवं सोयेपुर स्थित कारखाने में जांच कर रही हैं। बुधवार को भी जांच–पड़ताल जारी रही। कारोबारी के साथ उसके स्टाफ से भी पूछताछ की गई है आगे भी पूछताछ जारी रह सकती है। वही प्रारंभिक छानबीन में छह करोड़ की कर चोरी पकड़ी गई है। पान मसाला कारोबारी के यहां पिछले छह महीने में दूसरी बार छापा पड़ा है। सीजीएसटी के सूत्रों के मुताबिक, छह महीने से रेकी कराई जा रही थी। जब गड़बड़ी की पुष्टि हुई, तब छापे मारे गए। सीजीएसटी की टीम गत शनिवार से ही मामले की जांच कर रही है। सोमवार को कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं। बिल, कागजात, फर्म के बैंक खातों, लैपटॉप, मोबाइल आदि की गहनता से छानबीन की गई।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी की सोयेपुर में कच्चा माल तैयार करने की फैक्टरी है। सुपाड़ी, जर्दा, पान मसाला आदि का अलग-अलग कच्चा माल तैयार होता है, जो यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भेजी जाता है। वही आरोप है कि पान मसाला कारोबारी माल का वजन तो सही रखता है, लेकिन बिल में माल की कीमतें घटा देता है। उदाहरण के तौर पर यदि 100 रुपये का माल है तो बिल पर रेट सिर्फ 10 से 30 के आसपास रहता है और 70 से 90 रुपये तक अलग से लेता है। ये सारा काम कैश में होता है। सूत्रों के मुताबिक, कारोबारी के परिवार के सभी सदस्यों को तीन दिन तक एक ही कमरे में रखा गया। किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी।

मोबाइल भी सभी का जब्त कर लिया था। परिवार के सदस्यों को फर्श पर ही सोना पड़ा है। सीजीएसटी के कमिश्नर रैंक के एक अधिकारी ने बताया कि चोरी का आंकड़ा और बढ़ सकता है। दस्तावेजों की जांच अभी जारी है। सीजीएसटी की छानबीन में सामने आया कि पान मसाला कारोबारी का माल वाराणसी सिटी स्टेशन से लोड होता था। इसमें आरपीएफ और कॉमर्शियल कर्मियों की संलिप्तता भी सामने आई है। आरपीएफ और कॉमर्शियल को बिल में गड़बड़ी की पूरी जानकारी रहती थी।

Exit mobile version