Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस साल भारत में YouTube पर Chandrayaan-3 की सॉफ्ट-लैंडिंग रही टॉप ट्रेंडिंग Video

नई दिल्लीः साल खत्म होने से पहले गूगल के स्वामित्व वाले यूटय़ूब ने टॉप ट्रेंडिंग वीडियो के बारे में जानकारी साझा की है। इस साल दर्शकों ने चंद्रयान -3 सॉफ्ट लैंडिंग की लाइव टेलीकास्ट का जमकर आनंद लिया। यह वीडियो इस साल के शीर्ष ट्रेंडिंग वीडियो की सूची में शीर्ष पर है। कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, कि ‘चंद्रयान-3 मिशन सॉफ्ट-लैंडिंग लाइव टेलीकास्ट को 8.5 मिलियन से अधिक बार देखा गया, जिससे यह यूटय़ूब पर अब तक का सबसे बड़ा लाइव स्ट्रीम बन गया।‘

यूटयूब चैनल राउंड2हेल द्वारा मेन ऑन मिशन (एमओएम) इस साल का दूसरा ट्रेंडिंग वीडियो है, इसके बाद यूपीएससी – अनुभव सिंह बस्सी द्वारा स्टैंड अप कॉमेडी, कैरीमिनाटी द्वारा डेली व्लॉगर्स पैरोडी और अन्य हैं। कंपनी ने कहा कि गेमिंग वीडियो अनुभाग में, ग्रैंड थेफ्ट ऑटो (जीटीए) 6 ट्रेलर 1 ने भारत में 24 घंटे में 93 मिलियन से अधिक व्यूज के साथ एक गैर-म्यूजिक वीडियो के 24 घंटे के डेब्यू के लिए नया व्यूज रिकॉर्ड बनाया है।

इस वर्ष यूटयूब द्वारा नामित शीर्ष 10 भारतीय क्रिएटर्स में पवन साहू, नीतू बिष्ट, क्यूट शिवानी.05, फिल्मी सूरज एक्टर, अमन डांसर रियल और अन्य शामिल हैं। यूटयूब ने कहा, कि ‘हम देश के विभिन्न कोनों से आने वाले रचनाकारों और उनके समुदायों के साथ, आज बहु-प्रारूप निर्माण सामग्री को और अधिक यादगार बनाने में मदद कर रहे है।‘ इसके अलावा कंपनी ने कहा कि संगीत वीडियो और शॉर्ट्स ट्रेंड ने तेरे वास्ते, पल्सर बाइक, जेलर, कंपनी, ना रेडी और हीरिये जैसे ट्रैक को शीर्ष पर पहुंचाने में मदद की, जिससे देश भर के रचनाकारों को प्रेरणा मिली।

Exit mobile version