Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Chardham Yatra: सर्दियों के लिए बन्द हुए गंगोत्री धाम के कपाट, कपाट बंद होते समय जय गंगे…हर-हर गंगे के जयकारों से गूंजा धाम

देहरादून: संपूर्ण भारत वर्ष को अपने पवित्र जल से जीवन देने वाली मां गंगा के उत्तराखंड में हिमालय पर्वत पर स्थित पवित्र श्री मां गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए शनिवार को अन्नकूट त्योहार पर बन्द हो गए। इससे पूर्व, वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य विधि विधान से पूजाएं की गईं।

परंपरानुसार, श्री गंगोत्री मां मंदिर के कपाट आज अन्नकूट पर, मध्याह्न 12 बजकर, 14 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद हो गये। इस अवसर पर मंदिर को भब्य रूप से सजाया गया था। कपाट बंद होते समय हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।

कपाट बंद होने पर गंगोत्री धाम से गंगा जी की उत्सव मूर्ति को डोली में बिठाकर, विभिन्न पड़ावों से होकर शीतकालीन प्रवास मुखवा गाँव को रवाना किया गया। जहाँ श्री गंगा जी की उत्सव मूर्ति, श्री गंगा मंदिर में शीतकाल में विराजमान रहेंगी। अब श्रद्धालु शीतकाल में मुखवा के श्री गंगा मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे। मां यमुनोत्री के मंदिर के कपाट, रविवार को भैया दूज के अवसर पर अपराह्न 12:05 बजे बंद किए जाएंगे। तत्पश्चात, शीतकाल में यमुना जी की उत्सव मूर्ति खरसाली गांव स्थित यमुना मंदिर में विराजमान रहेंगी। जहां पर शीतकाल के दौरान श्रद्धालुजन यमुना जी के दर्शन व पूजा- अर्चना कर सकेंगे।

Exit mobile version