ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे चीन के राष्ट्रपति शी चिनंफिग

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी चिनंफिग अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका की आधिकारिक यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनियांग ने बयान में यह.

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी चिनंफिग अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका की आधिकारिक यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनियांग ने बयान में यह भी कहा कि 21 से 24 अगस्त तक के अपनी दक्षिण अफ्रीका यात्रा पर शी दक्षिण अफ्रीका के अपने समकक्ष सिरिल रामफोसा के साथ चीन-अफ्रीका लीडर्स डायलॉग की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।

ब्रिक्स समूह दुनिया की अग्रणी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के हितों को जोड़ने पर आधारित था, लेकिन इसने अन्य नागरिक और सरकारी क्षेत्रों में विस्तार करने की मांग की है। दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरंट जारी किए जाने के कारण इस सम्मेलन में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि पुतिन ने सम्मेलन में वीडियो लिंक के माध्यम से शामिल होने का फैसला लिया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या उनकी इस सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने की मंशा थी कि नहीं।

- विज्ञापन -

Latest News